भारत में प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी!

दिल्ली: बजट में प्रॉपर्टी पर टैक्स को लेकर किए गए प्रस्तावों से रियल एस्टेट सेक्टर के निवेशकों को बड़ा झटका लगा था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं, जो उन्हें राहत पहुंचा सकती हैं. खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार बजट में कैपिटल गेन टैक्स और इंडेक्सेशन पर किए गए प्रस्तावों में कुछ बदलाव के ऊपर विचार कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बजट में प्रॉपर्टी की बिक्री पर इंडेक्सेशन के फायदे को समाप्त करने का जो प्रस्ताव किया गया, उसे लागू करने के फैसले को सरकार कुछ समय के लिए टाल सकती है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडेक्सेशन का फायदा इस वित्त वर्ष में मिलता रहेगा. बजट में किए गए बदलाव को अगले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2025-26 से लागू किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो रियल एस्टेट के निवेशकों को इंडेक्सेशन का फायदा उठाने के लिए लगभग एक साल का समय मिल जाएगा, जिससे वे प्रॉपर्टी को बेचकर अपना निवेश निकाल पाएंगे.