MD IMRAN I WeeHours News
Posted on : 05 October, 2024
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य में 13 जिलों में आयी बाढ़ से प्रभावित 4 लाख 39 हजार परिवारों को प्रथम चरण में डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे उनके खाता में 7 हजार रूपये प्रति परिवार की दर से कुल 307 करोड़ रूपये की राहत राशि का भुगतान किया. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे चरण में आये बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 9 अक्टूबर तक उनके खाते में राशि अवश्य ट्रांसफर करा दें. इसके साथ ही CM ने कहा कि पहले चरण में आये बाढ़ से हुई फसल क्षति को लेकर किसानों के बीच जल्द से जल्द राशि का भुगतान कराएं. बाढ़ के दौरान जिन बांधों को क्षति पहुंची है, उनका शीघ्र पुनर्स्थापन कार्य कराएं. साथ ही पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्स्थापन कार्य भी जल्द कराने का काम करे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़जनित बीमारियों को लेकर चिकित्सा सेवा की पूरी व्यवस्था रखें. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ के दौरान चलाये गये राहत और बचाव कार्य से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्णय लिया.
वहीं इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 20 सितम्बर से 29 सितम्बर के बीच गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए. पहले चरण में 28.34 लाख की आबादी प्रभावित हुई. दूसरे चरण में 29 सितम्बर से नेपाल और उत्तर बिहार के समीपवर्ती जिलों में हुयी भारी बारिश के कारण गंडक, कोशी के साथ कई अन्य नदियों में जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने से राज्य के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी. जहां दुसरे चरण में 9 अक्टूबर तक रुपये बाढ़ पीडितों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जायेगा.