जेल से बाहर हुए CM अरविंद केजरीवाल, केन्द्र सरकार पर किया हमला

Md Imran I WeeHours News Updated on: September 14, 2024 दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम पांच महीने बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर निकले. बाहर आते ही उन्होंने चंदगी राम अखाड़ा से अपने आवास तक रोड शो किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. रोड शो में ‘‘आप’’ कार्याकर्ताओं और समर्थकों का भी हुजूम उमड़ पड़ा और पुष्प वर्षा कर CM केजरीवाल का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया है. मेरा कसूर सिर्फ यह है कि मैंने राष्ट्र-विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाई. इसलिए मुझे जेल में भेज दिया. केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को अंदर से कमजोर करने.. और भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश कर रही हैं. न्यायपालिका व चुनाव आयोग को कमजोर और ईडी-सीबीआई पर कब्जा कर रहीं इन ताकतों का हमें मुकाबला करना है. मैं हमेशा इन राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. चंदगी राम अखाड़े से रोड शो करते हुए अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीती केजरीवाल के साथ सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पहुंचे.. घर पर उनका पूरा परिवार उनके आने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे.. जहां सीएम का घर पहुंचे ही उनकी माता जी ने तिलक लगाकर आरती उतारी. इस दौरान केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और बच्चों को गले लगाया.