Vikas Singh I WeeHours News
Updated on: September 16, 2024
पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव आज काफी नाराज दिखे। दरअसल, पटना स्थित दफ्तर में जेडीयू की बैठक चल रही थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव भी पार्टी कार्यालय पहुंचे लेकिन वहां पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं थी लिहाजा वे भड़क गये
इस दौरान उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की और गुस्से में कहा कि इस बैठक की पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। गुस्से में उन्होंने पत्रकारों से यहां तक कह दिया कि मैं जेडीयू में नहीं हूं।
आपको बता दें कि जेडीयू के कर्पूरी सभागार में पार्टी की बैठक हो रही है, जिसमें शीर्ष नेता भी शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आगामी चुनावों को लेकर ये अहम बैठक हो रही है। हाल के दिनों में ही जेडीयू की नई टीम का ऐलान हुआ है लिहाजा पार्टी लगातार बैठकें कर रही है। गौरतलब है कि बिजेन्द्र यादव जेडीयू के जाने-पहचाने चेहरे हैं और वे बिहार में लंबे अंतराल से ऊर्जा विभाग संभाल रहे हैं। वे जेडीयू के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। वे सुपौल सीट से लगातार 8वीं बार विधायक बने हैं।