दिल्ली: पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में अब तक भारतीय एथलीट्स की तरफ से कई ऐतिहासिक कारनामे देखने को मिल चुके हैं. अब पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी एक ऐतिहासिक कारनामा देखने को मिला. भारत के अविनाश साबले ने इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. अविनाश ओलंपिक के 3000 मीटर पुरुष स्टीपलचेज के फाइनल में जगह हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए. अविनाश ने पांचवें नंबर पर रहकर क्वालीफाई किया.
साबले ने दूसरी हीट में 8 मिनट और 15.43 सेकेंड का टाइम लिया और खुद को नंबर 5 पर काबिज़ किया. इस हीट में मोरोक्को के मोहम्मद तिंडौफत ने 8 मिनट और 10.62 सेकेंड में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए नंबर वन की जगह हासिल की. इवेंट में कुल तीन हीट हुईं और तीनों ही हीट में टॉप-5 पर आने वाले एथलीट्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. इस तरह तीनों हीट से कुल 15 एथलीट्स ने क्वालीफाई किया.
अविनाश साबले ने रेस की शुरुआत तो काफी अच्छी तरह से की थी. पहले 1000 मीटर तक वह टॉप पर रहे. हालांकि फिर 2000 मीटर पूरा करने के बाद वह तीसरे स्थान पर आ गए है. साबले ने 2000 मीटर 5 मिनट और 28.7 सेकेंड पूरा किया. इसके बाद रेस पूरी करने तक वह पांचवें स्थान पर खिसक गए. इस तरह उन्होंने पांचवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह हासिल किया. 8 मिनट और 15.43 सेकेंड अविनाश साबले का बेस्ट नहीं है. उन्होंने पिछले ही महीने हुई पेरिस डायमंड लीग में 8 मिनट और 09.91 सेकेंड में रेस खत्म की थी, जो उनका बेस्ट भी बन गया था. ओलंपिक में फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए वह अपने बेस्ट स्कोर तक नहीं पहुंच सके.
गौरतलब है कि भारत के खाते में अब तक तीन मेडल आ चुके हैं. भारत को तीनों ही मेडल शूटिंग में मिले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथा मेडल भारत को किस खेल में मिलता है.