दिल्ली: 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में एक बार फिर 15 अगस्त 1975 का वो मनहूस दिन दोहराने की नापाक कोशिश की गई। जहां समय रहते बांग्लादेश के मिलिट्री ने बड़े ही सूझ-बूझ के साथ देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को आर्मी के चॉपर से देश से निकाल दिया। जैसे ही वे देश से बाहर निकली लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए और तोड़फोड़ की आगजनी की घटना को अंजाम दिया। साथ ही वहाँ के संसद भवन भी प्रदर्शनकारियों के कब्जे में आ गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा। बीते कुछ घंटों में जिस प्रकार से बांग्लादेश के लोगों का आक्रोश भरा वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, लोगों को आभास हो गया कि अगर समय रहते पीएम शेख हसीना देश नहीं छोड़ती तो 15 अगस्त 1975 के तर्ज पर अपने पिता की तरह जान गवा बैठती। राजधानी ढाका में 4 लाख लोग सड़कों पर हैं, जगह-जगह तोड़फोड़ की जा रही है। मीडिया के अनुसार पीएम के देश से बाहर निकलते ही वहाँ की आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की है। 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई है। सेना इस सरकार को बनाएगी। बांग्लादेश में देशव्यापी आंदोलन के बाद भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर कीं। एयर इंडिया ने भी विमान सेवा सस्पेंड की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है और उन्हें अपडेट दिया। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की। सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना से एक घंटे मुलाकात की। हसीना C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से भारत पहुंची हैं।
: कुछ मुख्य बातें:
प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए। तोड़फोड़ और आगजनी की।
-राजधानी ढाका में 4 लाख लोग सड़कों पर हैं, जगह-जगह तोड़फोड़ की जा रही है।
-पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सोमवार को 6 लोग मारे गए।
-प्रदर्शनकारियों ने 2 हाईवे पर कब्जा किया। अब तक 300 लोगों की जान गई है। इनमें ज्यादातर छात्र हैं।
-BSF ने भारत-बांग्लादेश पर अलर्ट बढ़ा दिया है।
-आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की है। 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई है। सेना इस सरकार को बनाएगी।
-भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर कीं। एयर इंडिया ने भी विमान सेवा सस्पेंड की।
-विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है और उन्हें अपडेट दिया। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की।
-सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना से एक घंटे मुलाकात की। हसीना C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से भारत पहुंची हैं।