केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद में नया हिट एंड रन विधेयक पास किया है

नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA और समान नागरिक संहिता यानि Uniform Civil Code को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ लफ़्ज़ो में आप यूं कहें दो टूक कह दिया कि उचित समय पर ये दोनों लागू होकर ही रहेगा। उन्होने कहा कि बीजेपी समान नागरिक संहिता यानि UCC Uniform Civil Code लाने पर अडिग है। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हम इस कानून को लाकर रहेंगे, यह वक्त की जरूरत है. अमित शाह ने एक निजी चैनल के कार्यकर्म में इस बात पर जोड़ देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA उचित समय पर लागू होकर रहेगा. ये नागरिकता लेने का नहीं, देने का कानून है। इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी और ये जरूर लागू होगा। वहीं Uniform Civil Code को लेकर उन्होने कहा कि सामान्य नागरिक संहिता एक सामाजिक और कानूनी बदलाव है। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हम UCC कानून लाकर रहेंगे, यह वक्त की जरूरत है.