IPL से राष्ट्रपति भवन तक: वैभव सूर्यवंशी को मिला देश का सर्वोच्च बाल सम्मान।

Md Imran I 27 दिसंबर I न्यूज़ दिल्ली : भारत के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी को वर्ष 2025 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार माना जाता है। 14 वर्षीय वैभव को यह पुरस्कार शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। बिहार के इस युवा बल्लेबाज का क्रिकेट सफर इस वर्ष खेल जगत की सबसे चर्चित कहानियों में शामिल रहा है। वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार डेब्यू करते हुए 14 साल और 23 दिन की उम्र में टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। इसके महज नौ दिन बाद उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपना पहला आईपीएल सीजन 252 रन और 206 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ समाप्त किया। एज-ग्रुप क्रिकेट में भी वैभव का दबदबा कायम रहा। उन्होंने यूथ वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ा और राइजिंग स्टार्स एशिया कप में 42 गेंदों पर 144 रन की विस्फोटक पारी खेली। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस उपलब्धि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच X पर बधाई देते हुए कहा कि वैभव सूर्यवंशी की यह सफलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है और वे भविष्य में भी नई ऊँचाइयाँ हासिल करें, यही शुभकामना है। मैदान के बाहर भी वैभव की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। वर्ष 2024 में वे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय खिलाड़ियों में शामिल रहे। समारोह के बाद वैभव अब भारत अंडर-19 टीम के साथ आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की तैयारी के लिए जिम्बाब्वे रवाना होंगे। गौरतलब है कि इस वर्ष देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।