New Zealand को हरा फिर बना भारत Champion

Md Imran I WeeHours News I Delhi: दुबई में खेले गए भारत और न्यूजिलेंड के बीच ICC Champions Trophy के फाईनल मैच में India ने New zealand को 4विकेट से हराकर ICC Champions Trophy 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया . भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमान गिल की ओपनिग जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 105 रनों की मजबूत निब रखी. जहां रोहीत शर्मा ने 3 छक्कों और 7 चोकों की मदद से शानदार 76 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमान गिल ने 31 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके साथ ही श्रेयस ऐयर ने 48, KL Rahul ने शानदार नाबाद 33 गेंदों में 34 रनो का पारी खेली. आखिरी 7 गेंदों में भारत को जीत के लिए सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी जहां रविंद्र जडेजा ने सातवें गेंद पर चोका जड़कर भारत को तीसरा चैंपियन ट्रॉफि हासिंल कराया. इससे पहले भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने अपने घातक गेंदवाजी से न्यूजिलेंड टीम की कमर तोड़ दी. उसके बाद न्यूजिलेंड टीम संभल नहीं पाई और पुरी टीम 50 ओवर में समाप्ति पर 6 विकेट खोकर 251 रन ही बना पाई. जहां भारत ने एक ओवर पहले 6 विकेट खोकर लक्ष हांसिल कर लिया. इससे पहले न्यूजिलेंड ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां 50 ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट खोकर न्यूजिलेंड टीम ने 251 रन बना पाई. न्यूजिलेंड की शुरुआत ठीक नहीं रही जहां विल यंग और रचिंन रविंद्र की ऑपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई. महज 75 रनों पर ही न्यूजिलेंड की 3 विकेट गिर गई. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने अपने घातक गेंदवाजी से टीम की कमर तोड़ दी. उसके बाद टीम संभल नहीं पाई जहां मिड्ल ऑडर बल्लेबाज डेरिल मिचेल की 63 और माईकल ब्रेसवेल की 53 रनों की बदौलत न्यूजिलेंड ने ठाई सौ रनों का आंकड़ा पार कर पाया. एक वक्त ऐसा भी आया जहां 10 ओवर तक मैच भारत के पाले में आसान दिख रहा था लेकिन जैसे ही शुभमान गिल और फिर विराट कोहली आउट हुए मैंच मुश्किल हो गया. न्यूजिलेंड की ओर से स्पिनर माईकल ब्रैसवेल और मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने शानदार बॉलिंग किया. जिसके कारण एक समय मैच फंसता हुआ दिखने लगा लेकिन भारतीय मिड्डल ऑडर ने शानदार प्रद्र्र्शन करते हुए भारत को अखिरकार जिताकर ही सांसे ली. फाईनल मैच के हिरो रहे रोहित शर्मा के मैन ऑफ द मैच जबकि रचिन रविंद्र को मैन ऑफ द सिरीज से नवाजा गया .