अब रेलवे की प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक, 26 गिरफ्तार..

MD IMRAN I WeeHours News I लखनऊ: पेपर लीक मामला अब सिर्फ बिहार BPSC या UPPSC तक सीमित नहीं रह गया है.. अब ये केन्द्र सरकार की रेलवे के कर्मचारियों और लोको पायलटों की प्रमोशन परिक्षा को अवैध तरिके से पास कराने के लिये, पेपर लीक कराने का मामला सामने आने आया है. हालांकि बाताया जा रहा है कि ऐसा करने वाले 26 लोगों को CBI ने 8 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर है. साथ ही 1 करोड़ से अधिक कैश भी बरामद किया गया है. मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली का है जहां जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित राज मैराज लॉन में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे CBI की टीम ने छापा मारा. इस दौरान CBI ने 26 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए 26 लोगों में 19 लोको पायलट और 5 रेलवे कर्मचारी हैं. यह छापेमारी CBI ने रेलवे विभाग के अंतर्गत होने वाले पेपर लीक से जुड़े मामले में की है.. जहां प्रमोशन की परीक्षा के लिए ये सभी लोग यहां ठहरे थे.. बताया जा रहा है कि इन्हें रेलवे के कार्यरत लोगों द्वारा यहां ठहराया गया था. सूत्रों के अनुसार, प्रमोशन की परीक्षा में पास कराने के नाम पर इनसे लाखों रुपए लिए गए थे. फिलहाल CBI की टीम सभी को मुगलसराय कोतवाली ले आई है और आगे की पूछताछ में जुट गई है. वहीं मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से ये सभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कालीमहाल स्थित राज मैराज लॉन में रुके थे. जहां इन लोगों को PDDU नगर रेलवे में तैनात अधिकारी और कर्मचारी ने रुकवाया था. सोमवार रात करीब पांच बाइक से दस लोग लॉन पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये सभी CBI के लोग थे.. जो बाइक से लॉन पहुंचे थे.. बाद में सभी लोगों को CBI की टीम ने दबोच लिया. इसके बाद एक गाड़ी PAC और कोतवाली की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस सभी 26 लोगों को पकड़ कर कोतवाली ले आई. देर रात तक मुगलसराय के कई इलाकों में सीबीआई की रेड चलती रही . मामले में जांच के दायरे में पूर्व मध्य रेलवे के कई कर्मचारी और अधिकारी भी बताए जा रहे हैं. वहीं इस छापेमारी पर रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद CBI की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है. खबर तो यह भी है कि CBI के घेरे में कई बड़े अधिकारी भी आ सकते हैं.