कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ?

MD IMRAN I WeeHours News I नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता ने गुरुवार को शपथ ली. इसके साथ ही वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनी. इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी कमान संभाल चुकी हैं. बीजेपी ने आखिर बड़े-बड़े नामों को दरकिनार करते हुए शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता का नाम ही क्यों फाइनल किया? इसके पीछे आखिर क्या वजह है? चलिये कुछ मुख्य कारणों पर नज़र दौड़ाते हैं: 1) रेखा गुप्ता एक युवा नेता हैं, जिनका कोई राजनीतिक खानदान नहीं हैं. 2) रेखा गुप्ता को सीएम बनाने का दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करना भाजपा की नई पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है. 3) संगठन की ताकत पर जोर देना और समर्पित कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करना. 4) रेखा गुप्ता वाजपेयी-आडवाणी युग से ही पार्टी की पहचान रही है एबीवीपी से लेकर दिल्ली भाजपा में नेतृत्व तक 5) रेखा गुप्ता का सफर पार्टी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो उन लोगों को आगे बढ़ाती है जिन्होंने लगातार अपनी क्षमता साबित की है. पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता बुधवार शाम विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को सीएम चुना गया था. सीएम चुने जाने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता के लिए विजन दिया है, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. पीएम मोदी का तहे दिल से आभार जताना चाहती हूं कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह देश की हर मां-बेटी का सम्मान है. रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने ‘आप’ की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया था. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. भाजपा को 26 साल बाद ऐतिहासिक जीत मिली थी. उसने 70 में से 48 सीटें जीती जबकि आम आदमी पार्टी 22 पर सिमट गई.