विकास कुमार सिंहI बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुराबिस के डेरा गंगा घाट पर गुरूवार को धर्मांतरण का मुद्दा प्रकाश में आया है. जहां मित्र शक्ति संगठन ने उनके मनसूबों पर उस समय पानी फेर दिया जब पादरी लोगों को क्रिश्चन बनाने की प्रक्रिया शुरु किया. उन्होंने बताया कि एक पादरी समेत मिशन के तीन पुरूष और दो महिला सदस्यों ने, डुमरांव अनुमंडल इलाके से आए सैकड़ों की संख्यां में महिला पुरूषों को अंधविश्वास व झांसे में लेकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इनकी सूचना पर पहुंची सिमरी थाने की पुलिस ने मौके से मिशन के पांचों सदस्यों समेत करीब दर्जनभर से अधिक महिला पुरूषो को हिरासत में लेकर थाने ले आई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस मामले में मित्र शक्ति के विकास कुमार मिश्र ने पुलिस को आवेदन देकर धार्मांतरण का आरोप लगाया है।
पुलिस को दिए आवेदन में विकास ने इस बात का जिक्र किया है कि गुरूवार को दिन में 1 बजकर 58 मिनट पर सूचना मिली कि नगपुरा बिस के डेरा गंगा घाट पर कई लोग पादरी के वेष में बहुत से महिला और पुरूषों को पकड़कर गंगा में डूबकी लगवा रहे है। इस दौरान महिलाओं के ललाट पर क्रोस बनाया जा रहा था। उन्होंने इसे धर्मांतरण की प्रक्रिया बताया। विकास का कहना था कि इन लोगों को बस व टेम्पो में बैठाकर गंगा घाट पहुंचाया गया था। जहां पूछताछ के दौरान दबी जुबां कई महिलाओ ने बताया कि पादरी लोग सफेद दाग, दिव्यांगता सहित अन्य जटिल बीमारियों को ठीक करने जैसे अंधविश्वास को बढ़ावा देने का खेल के माध्यम से झांसे में ले धर्मांतरण कराया जा रहा था। हालांकि पुलिस के सामने किसी महिला ने ऐसी बात स्वीकार नहीं की।
इस घटना की जानकारी मिलते ही गंगा घाट पर स्थानीय बड़का गांव सबल पट्टी समेत आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जहां मामले से संबंधित कुछ वीडियो भी वायरल हुए है। सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने पादरी समेत सभी लोंगों को थाने लाए जहां रात भर थाना में रखने के बाद अगले दिन थाने मे जमानत दे दी गई.