अमेठी में दो बच्चों समेत शिक्षक दंपती की गोली मारकर हत्या

MD IMRAN II WeeHours NEWs Posted on : October 04, 2024 उत्तर प्रदेश: अमेठी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अज्ञात अपराधि ने सरकारी स्कूल के शिक्षक, पत्नी और दो मासूम बच्चे की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दिया. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने चारों को ईलाज के लिये अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरूवार देर शाम कि बताई जा रही है जहां शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के अहोरवा भवानी में पति पत्नी औऱ 02 बच्चों की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को लेकर अमेठी SP अनुप सिंह ने बताया कि छानबीन के दौरान पाया कि घटना के दौरान कोई लूट पाट नहीं हुई है और न ही इस प्रकार का कोई प्रयास किया गया. SP ने आगे बताया कि 18 अगस्त के आस पास इन्होंने रायबरेली कोतवाली में चंदन वर्मा के खिलाफ SC & ST और छेड़छाड़ में एक मुकदमा लिखवाया था. लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि घटना का कारण वही हो सकता है. हम उस पहलु पर भी जांच कर रहे हैं. घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की BJP सरकार को जंगलराज कहा है. जहां X पर लिखा “यूपी में घर के अंदर भी परिवार सुरक्षित नहीं, जंगलराज चरम पर ! अमेठी में बदमाशों द्वारा शिक्षक दंपति और उनके बच्चों की घर में घुसकर हत्या, अत्यंत शर्मनाक घटना। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, अपराधियों के हौसले बुलंद। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस, हो सख्त सजा। इधर UP Congress ने भी CM योगी आदित्यनाथ की सरकार को जंगलराज का नाम दिया है. जहां अपने पोस्ट में लिखा “अमेठी के अहोरवा भवानी कस्बे में बदमाशों ने शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चों को सरेआम घर में घुसकर गोली मार दी। बदमाशों में इतना दुस्साहस केवल योगी आदित्यनाथ की सरकार में देखने को मिल सकता है। चार-चार बेगुनाहों को मौत के मुंह में धकेलने वाले ये बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं, बल्कि पुलिस को तो यह भी नहीं पता है कि इन अपराधियों ने वारदात को अंजाम क्यों दिया? योगी सरकार ने दिन-रात मेहनत कर के जो जंगलराज कायम किया है, उसमें ऐसे घटनाएं कब थमेंगी, ईश्वर जानें!