मुजफ्फरपुर में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Md Imran I WeeHours News Updated on: October 02, 2024 बिहार : मुजफ्फरपुर में एक भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वह बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत सामग्री पहुंचाने जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने जा रहा भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर बाढ़ के पानी में गिर गया. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से राहत सामग्री लेकर मुजफ्फरपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटने जा रहा था. इसी दौरान यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होकर बाढ़ के पानी में गिर गया. वहीं घटना के बाद SDRF की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और हेलीकॉप्टर से सवार को बाहर निकाला गया. हालांकि इस दौरान कुछ लोग नाव लगाकर पानी में गिरे हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री लूटने लगे. वहीं इस घटना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. उन्होंने बताया कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में लैंडिंग कराई है. एयरफोर्स के सभी जवान और पायलट सुरक्षित हैं. पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया. पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए SKMCH भेजा गया. वहीं इस घटना के बाद बिहार सरकार ने की एसडीआरएफ (SDRF) टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. आपदा प्रबंधन विभाग के ACA प्रत्यय अमृत ने कहा कि घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ टीम ने बेहतर ढंग से रेस्क्यू ऑपरेशन किया. इसके लिए एसडीआरएफ़ के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. बता दें, मुजफ्फरपुर में हेलीकॉप्टर गिरने के बाद स्थानीय लोग मौके पर सेल्फी खींचकर और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.