“चार दिन से बीवी के पास सो.. हुए थे” ? : पप्पू यादव

Md Imran I WeeHours News Updated on: September 27, 2024 बिहार : पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कटिहार के कुरसैला होते हुए कोसकीपुर पहुंचे. जहां बिजली कटौती को लेकर लोगों ने पप्पू यादव से शिकायत की. फिर क्या था. फोन उठाए और मिला दिए बिजली विभाग के क्षेत्रिय JE को. छुटते ही पूर्णियां सांसद ने JE को कहा, फोन क्यों नहीं उठाते हैं. यहां चार दिनों से बिजली क्यों नहीं है. मेरा कॉल जाने के बाद बिजली क्यों आ गई. चार दिनों से तुम क्या बीवी के पास सोए थे क्या? फिर क्या था बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे. इसके बाद पप्पु यादव ने कॉल प्रशासनिक विभाग के एक अधिकारी को लगाया जहां उन्हें भी डांटते हुए कहा कि डीएम ने कहा है कि 39 कम्युनिटी किचन शुरु किए हैं. तो कोसकापुर, सिमराहा, नंदकुला और डुमरी में अभी तक शुरु क्यों नहीं हुआ. इसपर जवाब आया कि वो क्षेत्र बाढ़ प्रभावित लिस्ट से बाहर है. इसके बाद सांसद और भड़क गए देखिये उनका रिएक्शन. इससे पहले पूर्णिंयां सांसद ने बोट मे ही खाने खाए और अपने लोगों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. जहां नदी के सहारे कई गांव गए और लोगों से हाल चाल जानकर हर संभव मदद किया. बता दें कि कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड में दर्जन भर गांवों में बाढ़ का पानी फैला गया है. पानी की तबाही से लोग परेशान होकर ऊंचे जगहों पर शरण लेने को मजबूर हो गये हैं. जहां जिला प्रशासन ने लोगों के भोजन और रहने का इंतेजाम किये हैं. जिसमें भोजन के लिए 39 सामुदायिक रसोई शुरु किए गए हैं. जहां पप्पू यादव की टीम भी पीडितों को बढ़ चढ़कर कर रहे हैं.