Vikas Kumar Singh I WeeHours News
Updated on: September 25, 2024
बक्सर : बिहार कि पहली मुस्लिम महिला DSP रजिया सुल्ताना एक्शन मोड में दिखीं. बक्सर के सारे ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों को बुलाकर उन्होंने यातयात नियमो का पाढ़ पढ़ाया. और सभी को हिदायत देते हुए कहा कि यातयात नियमो का पालन न करने वालों की ख़ैर नहीं. उसके साथ कानून सख्ती से नीपटेगा. इसके साथ ही उन्होंने जिला वासियो से अनुरोध किया की वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें.
बता दें कि बक्सर की यातायात पुलिस की DSP रजिया सुल्ताना ने यातयात नियमों को सुचारु रूप से चलाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों को कुछ
मत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं :
1. नगर थाना, बक्सर गोलम्बर, रेलवे स्टेशन जैसे जगहों पर वाहन खड़ाकर जाम न लगाए।
2. ई. रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालक रोड पर चलते समय ओवरटेक न करे। क्योंकि ऐसा करने से जाम की समस्या उत्पन होती है।
3. बिना नंबर प्लेट की गाड़ी ना चला।
4. 18 वर्ष के सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य रहेगा.
5. 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अगर वाहन चलाते हुए पाये गये तो उनके अभिवावकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
6. यातायात नियमों का उलघन करने पर शमन की कार्यवाही की जाएगी।
7. रेलवे स्टेशन पर जो वाहन स्टैंड में खड़े न करके स्टेशन के बाहर खड़ा कर रहे है, तो उससे जाम की स्थिति उत्पन
हो रही है। ऐसा करने पर शमन की कार्यवाही की जाएगी।