Md Imran I WeeHours News
Updated on: September 21, 2024
Slug: मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 10वें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल 2024 का आरंभ
नोएडा: फिल्म सिटी के मारवाह स्टूडियो में गुरुवार को तीन दिवसीय 10वें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल 2024 का औपचारिक उद्घाटन किया गया. यह फेस्टीवल गुरुवार से शनिवार तक मारवाह स्टूडियो परिसर में चलेगा. इसे लेकर मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने अपने X हेंडल पर पोस्ट कर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मारवाह स्टूडियो नोएडा फिल्म सिटी में 10वें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल नोएडा 2024 का औपचारिक उद्घाटन स्लोवेनिया, कोमोरोस, तुर्की, ब्राजील, ब्राजील और जॉर्जिया, पेरू, रूस के सांस्कृतिक सलाहकारों के साथ देश के प्रमुखों ने किया। ओमान ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई. वहीं फेस्टीवल के दुसरे दिन शुक्रवार को तीन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसे लेकर संदीप मारवाह ने कहा कि, आज देश और दुनिया भर के नामी – ग्रामी चर्चित राइटर्स, ऑथर्स यहां पहुंचे हुए. मुझे बहुत खुशी कि सभी ने साहित्य का महत्व को लेकर दिल खोलकर अपनी बातें रखीं. इसके साथ ही लेखकों को अच्छा लिखने से रोकने वाली समस्याऔं पर भी चर्चा हुई.
दूसरे दिन का प्रोग्राम का खत्म होने के बाद संदीप मारवाह ने कहा कि, आज का कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण रहा, जहां हमने सूर्य प्रकाश मारवा साहित्य रत्न अवार्ड से 10 लोगों को सम्मानित किया. ये सभी वे दस लोग हैं जिन्होंने बेहतरीन काम किया है और उभरते हुए सितारे हैं. लगता है आने वाले दिनों में सभी पूरे देश और दुनिया भर में छा जाएंगे. मारवाह आगे कहते हैं कि हमारा मानना है कि ऐसे लोग जिन्होंने 20-25 किताबें लिख डाली है उन्हें भी सम्मान किया जाना चाहिए.
सूर्य प्रकाश मारवा साहित्य रत्न अवार्ड में आए साहित्यकारों की सेलेकश्न प्रक्रिया को लेकर संदीप मारवाह कहते हैं कि इसमें पक्षपात नहीं की जाती है. राइटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया में 2000 से भी ज्यादा राइटर देश और दुनिया से जुड़े हैं. चर्चित राइटर्स जो अटल बिहारी वाजपेई नेशनल अवार्ड, पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित हुए हैं या जिन्होंने एक अच्छे मकाम को लाइफ टाइम अचीवमेंट किए हैं उनका एक बोर्ड बनाकर, सूझबूझ के साथ साहित्यकारों का नाम सजेस्ट किए जाते हैं. और फिर उन्हें सूर्य प्रकाश मारवा साहित्य रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाता है.