पिता के चले जाने से 'मेरी दुनियां उजड़ गई' : सांसद पप्पू

Md Imran I WeeHours News Updated on: September 17, 2024 बिहार : पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का 78 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया है. सुबह 6 बजे उनके पिता ने अंतिम सांस ली. वो काफी सालों से बीमार थे और हाल ही में उनकी हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर पिता के निधन की जानकारी दी और दुख जताया. सुबह सवेरे उन्हौंने सेशल मीडिया पर लिखा, ‘पापा नहीं रहे’. इसके चाहने वालों में शोक का लहर दैड़ गया. कुछ देर बाद सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा - मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं. इससे पहले पप्पू यादव ने 9 सितंबर को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि उनके पिता की तबीयत खराब है और वो पटना एम्स में भर्ती है. उन्होने पोस्ट कर लखा था, "मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं, कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं, जनसेवा के तमाम, दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं. मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है"। जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान 78 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.