Md Imran I WeeHours News
Updated on: September 15, 2024
पटना: देशभर में करमा त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर आदिवासियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. बिहार और झारखंड से आई नृत्य करती दृश्यों ने लोगों का मन मोह लिया.
ये बिहार के सुपौल के नन्दना पंचायत है. पारंपरिक नृत्य कर रहे और उत्साह में झूम रहे सभी लोग. सुबह के 3 बजे से ही अपनी तैयारियों में जुट गए थे. जहां भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने अखाड़े में पहुचकर हीस्सा लिया. राज्य के कई ज़िले के विभिन्न अखाड़ों में करमा पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां भारी संख्या में आदिवासियों का जुटान हुआ. वहीं आदिवासी समाज के लोगों ने अपने घरों के आंगन में. करम पेड़ की डाल की पूजा विधि-विधान से की. इस दौरान गेहूं, ज्वार, जौ, मकई, उड़द, अंकुरित चना को गुड़ के साथ मिलाकर अर्पित की गई. पूजा करने के बाद आदिवासियों ने पारंपरिक नृत्य किया.