अखिलेश यादव से मिले मंगेश यादव के माता-पिता, भड़के पूर्व सीएम

Md Imran I WeeHours News Updated on: September 14, 2024 लखनऊ: ख़बर उत्तर प्रदेश से है जहां सुल्तानपुर में पुलिस एनकांउटर में मारे गए मंगेश यादव के परिजनों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. बता दें कि जौनपुर के गांव अगरौरा थाना बक्सा से आए मंगेश यादव के पिता राकेश यादव, मां शीला देवी और बहन प्रिंसी यादव ने अखिलेश यादव को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारजनों को भरोसा दिया कि मंगेश यादव की पुलिस द्वारा हत्या किए जाने की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व CM से मिलकर मंगेश यादव के परिवारजनों ने बताया कि पुलिस ने जबरदस्ती दबाव डालकर वीडियो बनाया है जिसमें झूठ के सिवा कुछ नहीं है. जो वीडियो पुलिस प्रसारित कर रही है उसमें दबाव में उनसे मनमाफिक बयान दिलवाया गया है. पीड़ित परिवार ने आगे कहा कि 2 सितंबर 2024 की रात्रि 02 बजे पुलिस मंगेश को घर से उठाकर ले गई. 3-4 सितंबर को दिन में पुलिस घर आई और कहा कि पूछताछ हो रही है. तुम्हारा लड़का छोड़ दिया जाएगा. जहां 5 सितंबर को उसकी फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी गई. पुलिस वालों ने कहा, जाओ सुल्तानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में लाश ले आओ. इसके बाद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश BJP सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि- “तथाकथित एनकाउंटर में जिस युवा मंगेश यादव का जीवन चला गया, उसके शोक-संतप्त परिवार का कहना है कि पुलिस मंगेश को 2 सितंबर को ले गयी थी और 5 सितंबर को उसका एनकाउंटर दिखाया गया। इस प्रकरण की गहन जाँच और सख़्त कार्रवाई ही क़ावस्था में जनता के खोये हुए विश्वास को वापस ला सकती है। . भाजपा ने शासन-प्रशासन का नैतिक आधार खो दिया है।“ वहीं इसे लेकर सत्ता रुढ पार्टी की ओर से ख़बर बनाए जाने तक कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आया है.