Md Imran I WeeHours News
Updated on: September 11, 2024
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को संवाद यात्रा पर निकले. इधर बिहार की राजनीति में बबाल मच गचा. तेजस्वी यादव यात्रा पर कब, कहां और कैसे निकाले, इस बात पर चर्चा आगे करेंगे. लेकिन पहले यात्रा को लेकर दिल्ली से पटना तक किस प्रकार से बयान बाजी होने शुरु हो गया है उसे समझते हैं. दरअसल जदयू नेता और केन्दीय मंत्री ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर नखरिले अंदाज में तंज कसे हैं.
दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मीडिया ने जब इसपर सवाल किया तो उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए जवाब दिया कि वे जहां चाहें वहां की यात्रा करें.. किसी को भी यहां यात्रा करने से कोई रोक-टोक नहीं है. लेकिन, उनकी यात्रा का रिजल्ट लड्डू ही आने वाला है. उनके मुंगेरी लाल के सपने कभी पुरा नहीं होगा. ललन सिंह ने आगे कहा कि लोकसभा के चुनाव में भी खुब बिहार घुमें थे क्या हुआ. अन्तोगत्वा हाल वही होना है. कोई फायदा मिलने वाला नहीं. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहते हैं “यात्रा निकालने से पहले लालू परिवार को पहले जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या पाप किए हैं”. उधर प्रशांत किशोर का तंज भरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव किसी विधानसभा में पैदल चलकर दिखा दे. 25 गाड़ी आगे 25 गाड़ी पिछे. AC गाड़ी में बैठके दोगो चार गो फोटो निकालेंगे.. दो-चार गाली देंगे और यात्रा खत्म.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने पहले चरण के यात्रा की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमी समस्तीपुर से किया. वहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया. मिली जानकारी के अनुसार उनका ये यात्रा कई चरणों में बिहार के 38 सों जिले में चलेगा. पहले चरण के लिए जो कार्यक्रम तय हुआ है, उसमें वह 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चार जिला में यात्रा करेंगे. इस दौरान वे संबंधित लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों के राजद कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगें. 10 और 11 सितंबर को समस्तीपुर में रहेंगे. 12-13 को दरभंगा, 14 औऱ 15 को मधुबनी, और 16 – 17 सितंबर को वे मुज़फ्फरपुर ज़िले में रहेंगे और सभी राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगें.