Vikas Singh I WeeHours News
Updated on: September 08, 2024
बिहार : बक्सर में एक बार फिर ट्रेन हादसे का शिकार हो गया. इस बार नई दिल्ली से आ रही मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि ये दूर्घटना डीडीयू - पटना रेल रूट पर हुआ। हालांकि बड़ी बात ये रही कि बावजूद इसके किसी की भी हाताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। दरअसल नई दिल्ली से इस्लामपुर को जा रही मगध एक्सप्रेस बक्सर के पास दूर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना में कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। तस्वीरों से लग रहा है कि मगध एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने के कारण ये हादसा हुआ। मगध एक्सप्रेस के साथ ये हादसा डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच टूड़ीगंज स्टेशन के पास हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। वहीं, रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी। सुबह 11:06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी। करीब 1 मिनट के बाद ही यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं सभी यात्री बाल-बाल बच गए। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया, 'यह घटना पूर्वाह्न करीब 11.08 बजे टुड़ीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।' चंद्रा ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए.