बक्सर में भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार

विकास सिंहI बक्सर : बिहार में शराबबंदी लागू है बावजूद शराब तस्कर तस्करी की फिराक में लगे रहते है. कभी जल मार्ग से तो कभी सड़क मार्ग से पुलिस को चकमा देने की फिराक में लगे रहते है. हालांकि पुलिस भी शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए प्रयासरत है. पुलिस ने भी तस्करों की रीढ़ तोड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है और आए दिन लगातार तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है. जिससे की शराब तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस व डीआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी के दौरान दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. वाहनों के साथ दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो लग्जरी वाहन शराब की खेप लेकर यूपी से वीर कुंवर सिंह के रास्ते बक्सर शहर में प्रवेश कर रहे है और शराब की खेप लेकर रोहतास जाने वाले है. शराब की सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम डीआईयू के द्वारा नगर थाने के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार प्राप्त लोकेशन के आधार पर बक्सर स्टेशन के समीप छापेमारी की गई. जहां से दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. मौके से दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें एक रोहतास और दूसरा भोजपुर जिले का बताया जा रहा है. पुलिस दोनो तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। घटना के संदर्भ में पूछने पर नगर थाना प्रभारी संजय सिन्हा ने बताया कि दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. जिसमे तकरीबन 180 पेटी 8 pm की टेट्रा पैक बरामद की गई. दो तस्कर भी हिरासत में लिए गए है जिनसे पूछताछ की जा रही है. दोनो यूपी से शराब लेकर रोहतास जाने वाले थे तभी गुप्त सूचना के आधार पर डीआईयू व नगर थाने की पुलिस ने इन्हे धर दबोचा है. फिलहाल तस्करों से पूछताछ की जा रही है.