दो दिनों बाद मिला युवक राम कुमार का शव!

आशिक इकबाल, मधेपुरा। मुलीगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में पैर फिसलकर डूब जाने के कारण दो दिनो से लापता रहे युवक राम कुमार हेमरम का शव रविवार को स्थानीय गोताखोरों ने तालाब से बरामद किया। शव का मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आस-पास के कई गाँव के लोग वहाँ इकठ्ठा होने लगे जहाँ दोपहर बाद क्षेत्रीय थाना पुलिस स्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सादर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 15 फरवरी की देर शाम को सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए सेकड़ों नौजवान ज़िले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा स्थित एक तालाब पहुंचे। इस दौरान तमौटपरसा के संथाली टोला वार्ड संख्या 13 स्थित एक तालाब में 17 वर्षीय नौजवान राम हेमरम का गढ़ढ़े में पैर फिसल गया। जहाँ अत्यधिक पानी होने के कारण वे डूबते चले गए। थोड़ी देर बाद इस घटना की जानकारी समूचे गाँव में जंगल में लगी आग की तरह फ़ेल गई। जहाँ सभी दौड़े-दौड़े तालाब की ओर लपके। इस बीच ग्रामीणों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय थाना मुरलीगंज को दी और साथ ही एसडीआरएफ़ टिम को भी इसकी सूचना दे दी। अगली सुबह एसडीआरएफ़ टीम भी स्थल पर पहुँची और युवक को ढूँढने लगी। दो दिनों तक ढूंढने के बाद भी जब युवक नहीं मिले तो थक हारकर स्थानीय मछवारों ने गोताखोरी कर तीसरे दिन 18 फरवरी को शव को खोजकर पानी से बाहर निकाला। घटनास्थल पर पहुंचे राजद नेता डॉ राकेश रोशन, समाजसेवी निरज कुमार, प्रभाष कुमार, संजय भारती ने मृतक के परिजनों को सरकार के द्वारा मुआवजा दिलाने को लेकर आश्वस्त किया। एवं स्थानीय प्रशासन से परिजनों को हर सहायता उपलब्ध कराने को लेकर मांग की है. घटना के बाद जहां परिजनों में मातमी सन्नाटा छाई हुई है वहीं गांव में सनसनी मची हुई है।