पटना में नियोजित शिक्षकों को दौड़ा-दौड़कर पिटा!

डेस्क।पटना। इधर विधानसभा में शिक्षा मंत्री नियोजित शिक्षकों को आश्वासन के पूल बांध रहे थे उधर नियोजित शिक्षकों का एक विसाल जनसमूह पटना के गरदनी पार्क में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा था। दिनभर विधानसभा के आसपास प्रदर्शन को बिहार पुलिस भटकने नहीं दिया। वहीं शाम ढलने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर ज्ञापन सौपने एवं नियोजित शिक्षकों के साथ पूर्व में किए वादों को याद दिलाने भाजपा दफ्तर के बाहर पहुंचे। जहाँ उपमुख्यमंत्री से मिलने के बाद पुलिस ने वहाँ मोजूद शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे कई शिक्षकों को काफी छोटे आईं। वहीं कुछ शिक्षकों को पुलिस ने पुलिस वेन में बैठा लिया। बिहार में 15 दिन पहले सत्ता की भागीदार बनी भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के सामने मंगलवार की शाम नियोजित शिक्षक पुलिस के हाथों बुरी तरह पिट गए। पूरे राज्य से करीब दो लाख नियोजित शिक्षक मंगलवार को बिहार विधानसभा के सामने प्रदर्शन के लिए जुटे थे। पुलिस ने दिन में बजट सत्र के दौरान शिक्षकों को विधानसभा पहुंचने नहीं दिया। उधर विधानसभा के अंदर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को आश्वासन दिया कि सक्षमता परीक्षा के नाम पर उनकी नौकरी नहीं जाएगी, लेकिन प्रदर्शन के लिए जुटे टीचर इस भरोसे की जानकारी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्हें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से सक्षमता परीक्षा को ही रद्द करवाना था, क्योंकि विपक्ष में रहते हुए उन्होंने इसे गलत बताया था।