डुमराँव DSP ने चलाया गजब का अभियान, यातायात-नियम पालन करने वालों को बांटे..

विकास सिंह। बक्सर। डुमराँव अनुमंडल के एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी अपने अनोखे अंदाज के साथ बेहतर पुलिसिंग का मिसाल पेश करने को लेकर सुर्खियों में है। वही डीएसपी के नेतृत्व में लगातार चल रहे वाहन चेकिंग अभियान से लोगों के पसीने छूटने लगे है। प्रतिदिन किसी न किसी प्रखंड में वाहन जांच अभियान चलाए जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोग अब जुर्माने के डर से बचने के लिए सड़क पर हेलमेट व वैध दस्तावेज़ के साथ चल रहे हैं। वहीं हेलमेट और सटीक कागजात लेकर चलने वाले वाहन चालकों की पुलिस सराहना करते हुए उन्हे गुलाब का फूल भी दे रही है। शनिवार को सिमरी प्रखंड के आशा पड़री और सिमरी बाजार में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 20 बाईकों व एक चारपहिया को वैध डॉक्यूमेंटस, हेलमेट व लाइसेंस के आभाव में एसडीपीओ ने जब्त कर थाने भेज दिया। वहीं सटीक दस्तावेज, हेलमेट, लाइसेंस और सीट बेल्ट के साथ यात्रा करने वाले को एसडीपीओ ने गुलाब का फूल देकर उनकी सराहना की।