ईट भट्टा मजदूरों के बंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ,डीएसपी जुटे मामले की जांच

बक्सर: बक्सर मे एक चिमनी भट्टा पर मजदूरों को बंधक बनाने की सूचना पर बक्सर मुफस्सिल थाना द्वारा छापेमारी कर सभी मजदूरों को बस में बैठा शकुशल थाना पर लाया गया। जहां पहुंचे सदर डीएसपी द्वारा मजदूरों से पूछताछ किया गया। जहां मजदूरों द्वारा आरोप लगाया गया की हमे बीना पैसा दिए ही काम कराया जा रहा है। हालंकि चिमनी मालिक द्वारा डेट वाइज पैसा देने का साक्ष्य दिया गया। सभी मजदूर अलीगढ़ के है जो करीब एक महीने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया स्थित BH ईंट भट्टा चिमनी पर काम करते है। बक्सर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया की महिला पुरुष मिलाकर कुल 30- 40 मजदूर है। सारे मजदूर अलीगढ़ से आए हुए है। BH के ईंट भट्टा के मालिक शैलेंद्र राय द्वारा बताया गया की इनके सरदार सुनील कुमार को एडवांस पैसा दिया गया तब वह अपने साथ मजदूरों को लेकर आया।15 दिन चिमनी पर रहने के बाद गायब हो गया। चिमनी मालिक से इनके पैसा का लेन देन की बात मजदूरों नहीं सरदार से हुआ था। लेकिन सरदार सभी का पैसा एडवांस लेकर फरार हो गया था। हालंकि चिमनी मालिक का ईंट फंसा हुआ है। तो काम के लिए इनको मजदूरी का पैसा और राशन दे रहे थे। जिसका साक्ष्य चिमनी मालिक ने बताया की मेरे पास है। लेकिन मजदूर चिमनी मालिक से एडवांस पैसा की मांग कर रहे थे। वही इसकी सूचना पर कई और चिमनी मालिक पहुंच मजदूरों के सरदार पर चिमनी से एडवांस पैसा और मजदूर दोनो लेकर गायब होने का आरोप लगा रहे थे। वही इस संबंध में बक्सर सदर डीएसपी धीरज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा की इसमें जांच कर आगे की करवाई किया जा रहा है।