चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस लगातार अपने नए-नए रूप धारण करते हुए बेहद संक्रामक होता जाता रहा है। ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका के बाद अब जापान में भी कोरोना वायरस एक नया म्यूटेंट स्ट्रेन मिला है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन ब्रिटेन में मिले स्ट्रेन की तरह से ही बहुत ज्यादा संक्रामक है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन अब तक नहीं देखा गया था और ब्राजील से लौटे 4 लोगों में इसे पाया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये संक्रमित यात्री दो जनवरी को ब्राजील से जापान के हनेदा एयरपोर्ट पर उतरे थे। इन लोगों में महिलाएं और पुरुष दोनों ही शामिल हैं। इन सभी लोगों का एयरपोर्ट पर टेस्ट कराया गया था और अब रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जिन तीन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है, उनमें सांस लेने में दिक्कत, बुखार और गले में दिक्कत देखी गई है।