आज (21 दिसंबर) बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी ZERO रिलीज़ होने वाली है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मूवी को प्रोमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रोमोशन के दौरान उन्होने अपने साथी कलाकार कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ बताया कि वे किस तरह की सुपरपावर पाने की इच्छा रखते हैं। जहां शाहरुख की इच्छा है कि वह उड़ सकें तो वहीं कटरीना ने कहा कि वह चाहेंगी कि उनके पास भविष्य देखने की सुपरपावर हो। अनुष्का ने कहा कि वह ऐसी शक्ति चाहेंगी जिससे वह अपना माइंड ऑफ कर सुकून से रह सकें। फ़िल्म का ट्रेलर की बात करें तो मिस्टर राज ने पहली बार एक बोना यानि छोटे हाइट वाले व्यक्ति का रोल अदा करने जा रहे है जिसे देखने के लिए दुनियाँ भर के फैंस मोवी की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो लीड रोल में शाहरुख खान के साथ-साथ को-स्टार्स अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ नज़र आएंगे। फ़िल्म को तीन स्टार्स डायरेक्टर आनंद एल राय ने डाइरैक्ट किया है और प्रोड्यूस किया है गौरी खान ने वहीं संगीत दिया है अजय अतुल ने । रिपोर्ट की माने तो फ़िल्म ₹200 करोड़ की लागत से बनी है। अब देखना है कि शाहरुख खान अपने फ़ैनस को अपने लाजवाब अभिनय से आकर्षित कर पाते हैं या नहीं।