अररिया : आज देश भर में आज़ादी का 72वा दिवस मनाया जा रहा है । हर तरफ जश्न व हर्षोल्लास का माहोल देखा जा सकता है । हर कोई तिरंगे को सर झुका कर नमन कर रहे है और अच्छे दिनों कि कामना कर रहे है। इन सब के बीच सरस्वती वाटिका पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर, खजुरी बाज़ार, अररिया (बिहार) का जश्न देखने लायक रहा। स्कूल के चरों ओर केसरिया, सफ़ेद और हरा रंगों से लहराता तिरंगा झंडा गुज़र रहे हर राहगीर को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। और न चाहकर भी उस जश्न में हिस्सा लेने में मजबूर होते दिखे।
सरस्वती वाटिका पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर संस्थापक भूषण कुमार गुप्ता जेसे ही संस्कृति कार्यक्रम को सम्भोदित करने मंच पर चढ़े मनो दर्शकों और विद्यार्थियों में जोश का ठिकाना न रहा। वहाँ बेठे मुख्या अतिथिगण रंजीत कुमार भगत , प्रेम कुमार , रमण कुमार यादव , एहसान आलम , रुपेश कुमार रुपक ने तालियाँ बजाकर उनका स्वागत किया । कुमार गुप्ता ने आगे कहा कहा, "आज हमें वक़्त के साथ क़दम से क़दम मिलाकर आगे चलना पड़ेगा, तब कहीं जाकर हम दुनियां से आंख मिला सकेंगे, क्यूंकि जिसने समय का महत्व दिया आज लोग उसे अपना आइडल मानते है"। हम विद्यार्थियों में पनप रहे प्रतिभा को बहार निकालकर उसे अच्छी दिशा देंगे"।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के प्रधाना अध्यापक मुकेश कुमार ने कहा "हमारा हर क़दम आपके सुनहरे भविष्य को समर्पित है"। और फिर बारी-बारी से प्रतिभागियों और होनहार विद्यार्थियों जैसे : अंजलि , संजना , ऋतिका , ख़ुशी प्रवीण , सोनी , सृष्ठी , प्रियांशु , पल्लवी , मोनिका , मुस्कान , नीलम , प्रीति प्रिया, जूही , पूनम , इशरत , मेघा प्रिया , युवराज , भानु , सुमन, दिलखुश , कमलेश , अभिषेक , बाबुल को पुरिस्कृत किया ।
ज्ञातव्य हो कि सरस्वती वाटिका पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर एक इंग्लिश-हिन्दी माध्यम स्कूल और ट्रस्ट है जिसका आरंभ ठीक दो साल पहले खजुरी बाज़ार, भरगामा, अररिया (बिहार) में किया गया । जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है "गाँव शिक्षित रहेगा तो देश स्वाथ्य रहेगा और विकसित करेगा। क्यूंकि देश का 72 फीसदी लोग गाँव में रहते है। जहाँ उच्च शिक्षा कि कमी आज भी खल रही है"। और बिना रुके अपने सिधांतों पर आगे बढ़ रहे हैं ।
(ऐसे सोच रखने वालों को WeeHounrs News सलाम करते हैं।)