सड़क दुर्घटना में घायल पड़े वृद्ध को SDPO ने पहुंचाया अस्पताल, बची जान

बक्सरI विकास सिंहI डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने आरा-बक्सर फोरलेन पर नवाडेरा के समीप जख्मी अवस्था में सड़क किनारे पड़े एक वृद्ध को अपने वाहन में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया। जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि घटना किस वाहन से और कैसे हुई इसकी जानकारी नही मिल सकी है। मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के 65 वर्षीय श्यामलाल सिंह घर से बोरिंग पर नहाने की बात कहकर निकले थे। आशंका जताई जा रही है कि सड़क पार करने के दौरान वो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए होंगे, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क किनारे छटपटाने लगे। संयोग से डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी क्षेत्र में विधि व्यवस्था का हाल जानने निकले थे तभी नवाडेरा के समीप उन्होंने जख्मी वृद्ध को घायल अवस्था में देखा। उन्होंने वृद्ध को अपने अंगरक्षकों की सहायता से अपनी गाड़ी में बिठाया और प्रतापसागर के मेथोडिस्ट अस्पताल ले गए जहां वृद्ध का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। अपितु वृद्ध को गंभीर चोटें आई हैं लेकिन प्राथमिक उपचार ससमय मिलने से वृद्ध की जान बच गई। प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद जख्मी के परिजन मौके पर पहुंच गए। पहले भी कर चुके हैं मदद: बता दें कि लोगों की मदद भावना के कारण एसडीपीओ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ माह पहले ही एसडीपीओ ने एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार को गोपालडेरा के समीप से अस्पताल पहुंचाया था और उसके पॉकेट में रखे 65000 रुपयों को सही सलामत उसे वापस लौटाया था। इसके साथ ही बगेन में दुर्घटनाग्रस्त एक वाहन के दौरान जख्मियों की एसडीपीओ ने अपने वाहन से रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। एसडीपीओ का कहना है कि ओहदा मायने नहीं रखता, कर्म करते रहना चाहिए।