
Md Imran I WeeHours News
प्रयागराज (यूपी) : हँसते - हँसते कट जाए रस्ते, जिंदगी यूँ ही चलती रहे। वर्तमान समय और भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर मनुष्य तनाव में रहता है और इसी अवसाद के कारण मनुष्य हँसना भी भूल गया है। इसी कड़ी में लोगों को हँसाने के लिए योगपथ एवं हास्य योग केंद्र (भारत) के सह-संस्थापक, अंतर्राष्ट्रीय हैप्पीनेस कोच सुनील गुप्ता ने आनंदपीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर श्री बालकानंद गिरि जी महराज जी के सानिध्य में 31 जनवरी 2025 को श्री आनंद अखाड़ा, काली मार्ग, प्रयागराज में हास्ययोग केन्द्र (भारत) के माध्यम से हास्य योग कराया ।
अंतर्राष्ट्रीय हैप्पीनेस कोच सुनील गुप्ता ने हजारों की संख्या में जुटे लोगों को हास्य योग कराकर उन्हें खुश रहने का मंत्र दिया। पूरे जोश और एनर्जी के साथ सभी ने हास्य योग किया और सकारात्मक उर्जा का लाभ लिया ।
आनंदपीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर श्री बालकानंद गिरि जी महराज जी ने सुनील गुप्ता जी की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को तनावमुक्त रखने का यह सकारात्मक प्रयास है।
आपको बता दें कि सुनील गुप्ता ग्रामीण एवं आदिवासी परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित भाव से सेवारत भारत लोक शिक्षा परिषद्, एकल अभियान के संयुक्त महामंत्री भी हैं | सुनील गुप्ता के 200 से अधिक देशों में मिलियन्स फॉलोवर हैं |