
Vikas Singh I WeeHours News
बक्सर : मंगलवार सुबह से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। बाईपास, आंबेडकर चौक और नया आईटीआई रोड पर ट्रकों के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इस जाम में स्कूली बसें, राहगीर और अन्य वाहन फंसे हुए हैं। सुबह के 7 बजे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद, बड़ी संख्या में ट्रक बिना किसी रोक-टोक के शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि शहर में जगह-जगह जाम लग गया है। स्थिति की गंभीरता तब और बढ़ गई जब WeeHours News टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि यातायात पुलिस पूरी तरह नदारद है। कहीं भी पुलिस बल या यातायात पदाधिकारी नजर नहीं आए, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गईं।
आपको बता दें कि बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर रामरेखा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में एक दिन पहले ही शहर में जाम की स्थिति ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर समय रहते यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।