छापेमारी के दौरान औद्योगिक थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Vikas Singh I WeeHours News बक्सर : औद्योगिक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार पेटी (192 पीस) अंग्रेजी शराब और एक काले रंग की बाइक बरामद की है। यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के समीप की है। हालांकि, तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर कुछ लोग शराब तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इलाके में टीम तैनात कर दी। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर एक युवक बोरे में कुछ लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन युवक उल्टा मुड़कर भागने लगा। जहां पुलिस ने युवक का काफी दूर तक पीछा किया। इस दौरान तस्कर बाइक और शराब की खेप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब और बाइक को जब्त कर लिया. वहीं इस छापेमारी को लेकर औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा था जहां इसी क्रम में यह सफलता मिली है। पुलिस अब बाइक के आधार पर तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।