विकास कुमार सिंह I बक्सर I Weehours News I जिले में अधिक ठंड एवं विशेष रूप से सुबह एवं शाम के समय कम तापमान की स्थिति को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने शिक्षण कार्य को लेकर निर्देश जारी किए हैं। शिक्षण कार्य सुबह 9: 30 बजे से पहले और 4 बजे के बाद नहीं होगा। ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत बक्सर जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिये शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाहन 09:30 बजे से पहले एवं अपराहन 04:00 बजे के पश्चात प्रतिबंध लगाया गया है। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुर्ननिर्धारित करेंगे। प्री बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।